बिहार पुलिस के 8 अधिकारी बने IPS अफसर, सरकार ने दिया प्रमोशन, यहां देखिये पूरी लिस्ट

बिहार पुलिस के 8 अधिकारी बने IPS अफसर, सरकार ने दिया प्रमोशन, यहां देखिये पूरी लिस्ट

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार पुलिस में तैनात 8 अफसरों को सरकार ने प्रमोशन दे दिया है. बिहार पुलिस में पोस्टेड बिहार पुलिस सेवा के 42वीं बैच के 8 अफसर आईपीएस अधिकारी बन गए हैं. केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है. इस खबर में नीचे इन अधिकारियों की पूरी लिस्ट दी हुई है.


केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार पुलिस में तैनात 8 अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. सरकार की ओर से जारी नई अधिसूचना के मुताबिक ये अफसर बिहार कैडर के आईपीस बन गए हैं. बीपीएससी के जिन पुलिस अफसरों को प्रमोशन मिला है, उसमें सबसे चर्चित और बड़ा नाम राकेश कुमार दुबे का है. एएसपी राकेश कुमार दुबे वर्तमान में राज्यपाल के एडीसी की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं.


सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस में तैनात विश्वजीत दयाल, विजय कुमार, राकेश कुमार दुबे, संजय भारती, चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी, हरी मिहान शुक्ला, शीला ईरानी और बलिराम कुमार चौधरी प्रमोशन के बाद आईपीएस अफसर बन गए हैं. जारी किए गए लिस्ट में दूसरा चर्चित नाम शीला ईरानी का है। वर्तमान में ये पटना नगर निगम में असिस्टेंट कमिश्नर का पद संभाल रही हैं. एएसपी बलिराम कुमार चौधरी और हरिमोहन शुक्ला पटना सिटी में एसडीपीओ रह चुके हैं.


यहां देखिये पूरी लिस्ट -