बिहार दारोगा बहाली परीक्षा में शामिल हुए 47000 से अधिक अभ्यर्थी, सिर्फ 5% कैंडिडेट्स को मिलेगी नौकरी

बिहार दारोगा बहाली परीक्षा में शामिल हुए 47000 से अधिक अभ्यर्थी, सिर्फ 5% कैंडिडेट्स को मिलेगी नौकरी

PATNA :  बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा संपन्न हो गई है. इस परीक्षा में कुल 47000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. मुख्य परीक्षा के लिए 50072 अभ्यर्थिंयों का चयन किया गया था, जिसमें से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में नहीं बैठे. बाकी उपस्थित अभ्यर्थियों की परीक्षा बिहार के 12 जिलों में 102 परीक्षा केंद्रों पर ली गई.


बिहार में दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों को भरने के लिए सरकार की ओर से बहाली निकाली गई है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के मुताबिक परीक्षा में करीब 94 प्रतिशत अभ्यर्थी शमिल हुए. रविवार को मुख्य लिखित परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. प्रथम पाली में हिन्दी और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन का पेपर था.


इस परीक्षा में कुल 47000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि सिर्फ  2446 पदों पर ही बहाली निकाली गई है. लिहाजा इनमें से सिर्फ 5 प्रतिशत अभ्यर्थियों को ही नौकरी दी जाएगी, जिनका नाम मेरिट लिस्ट में आएगा. बाकी के लगभग 45 हजार कैंडिडेट्स इस रेस से पिछड़ जायेंगे. हालांकि दारोगा बहाली के प्रारंभिक परीक्षा में करीब 5.85 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.


दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पद के लिए 22 दिसम्बर 2019 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. इसमें करीब 5.85 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 10 प्रतिशत से भी कम बच्चे मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए.