बिहार : पुलिस की छापेमारी के बाद दो भाइयों में जमकर मारपीट, 3 महिला समेत 10 घायल

बिहार : पुलिस की छापेमारी के बाद दो भाइयों में जमकर मारपीट, 3 महिला समेत 10 घायल

MUNGER : मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांका पंचायत में दो भाइयों के बीच जमकर लड़ाई हुई. घटना में 3 महिला समेत10 लोग बुरी तरह घायल हो गये. दोनों पक्ष की ओर से लाठी-डंडे और फरसा से हमला किया. घटना में गोलीबारी की भी बात सामने आई है. घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हैरानी की बात है कि अस्पताल में इलाज के दौरान भी दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए. पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले को शांत करवाया.


जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में छापेमारी की. पुलिस की टीम सचिदानंद यादव के दो बेटे अंकित यादव और अमित यादव की तलाश में पहुंची थी. लेकिन पुलिस गलती से सचिदानंद यादव के घर के जगह सुभाष यादव के घर छापेमारी कर बैठी. हालांकि, पुलिस को वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ. इस छापेमारी के बाद दोनों परिवार के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों परिवार के लोग आपस में भीड़ गये.


घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया. सचिदानंद ने बताया कि शराब तस्करी को लेकर पुलिस उनके घर पर छापेमारी करने गई थी. पुलिस की कार्रवाई पर उसके भाई सक हुआ कि सचिदानंद ने पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद भाई के परिवार ने उसे लाठी- डंडे और फरसा से हमला कर दिया. 


वहीं, घायल काजू यादव ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उसके चचेरे भाई और चाचा से विवाद चल रहा था. पुलिस की छापेमारी के बाद उसे मौका मिल गया. जिसके बाद उसके चचेरे भाई ने गोली देने लगा. फिर विवाद बढ़ा और लाठी-डंडे और फरसा से हमला कर दिया, जिसमे सभी घायल हो गए. घटना में फायरिंग की भी बात की जा रही है. घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों से ओर पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.