बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई; हथियार के जखीरे के साथ पकड़ी गई महिला तस्‍कर बीबी रौनक

1st Bihar Published by: Updated Tue, 11 Jan 2022 01:10:45 PM IST

बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई; हथियार के जखीरे के साथ पकड़ी गई महिला तस्‍कर बीबी रौनक

- फ़ोटो

MUNGER : इस वक्त बड़ी एक बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है. जहां मिर्जापुर बरदह से महिला हथियार तस्कर बीबी रौनक को गिरफ्तार कर लिया गया है. रौनक के पास चार पिस्टल, एक देसी कट्टा, आठ मैगजीन और 171 कारतूस भी पुलिस को मिले. गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन वो कुछ बताने से इन्कार कर रही है. 


बता दें दो बजे के पास पुलिस अधीक्षक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. जानकरी के अनुसार महिला को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है. और बरदह से ही एक-47 की भी बरामदगी हुई थी. वहीं पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.