PATNA : बिहार पुलिस में भारी पैमाने पर इंस्पेक्टर, दारोगा, जमादार, हवलदार और सिपाहियों का तबादला किया गया है. तबादले की सूची में कुल 2094 पुलिसवाले शामिल हैं. विभाग की ओर से जो लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट के मुताबिक 14 इंस्पेक्टर, 87 दारोगा, 180 एएसआई, 332 हवलदार और 1481 सिपाहियों का ट्रांसफर किया गया है. इस खबर में नीचे तबादले की पूरी सूची दी हुई है.
शाहाबाद रेंज के डीआइजी पी कन्नन ने रोहतास, कैमूर, भोजपुर और बक्सर जिले में छह वर्षों से तैनात पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. विधान सभा चुनाव से पहले एक जगह पर कार्यावधि पूरा किए 2094 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का शाहाबाद रेंज के डीआइजी पी कन्नन ने ट्रांसफर किया है. ये अधिकारी और पुलिसकर्मी जिले में 6 साल से तैनात थे.
डीआइजी मुख्यालय के डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक जिले में छह वर्षों से अधिक कार्य करने वाले पुलिसकर्मी और अधिकारी को जिला अवधि पूर्ण होने के तहत दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है. डीएसपी ने बताया कि स्थानांतरित होने वाले पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों को नए जगह पर शीघ्र योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
👉 यहां देखिये तबादले की पूरी लिस्ट -