1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Dec 2021 07:24:42 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में त्रिस्तरीय चुनाव 11 चरणों में हुआ था. चुनाव के पुरे होने जाने के बाद अब नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ लेने का इंतजार है. जहां शुक्रवार 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शपथ ग्रहण की औपचारिकता पूरी की जाएगी. जानकरी के अनुसार आयोग के दिशा-निर्देश के तहत शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वहीं इस बार जनप्रतिनिधियों को दो शपथ दिलाइ जाएगी. और दूसरा शपथ नशा मुक्ति के लिए दिलाया जाएगा.
बता दें इन जनप्रतिनिधियों को बीडीओ या सीओ पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इसके साथ ही जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव भी आज से शुरू हो जाएगा. जानकारी के अनुसार, पंचायती राज के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह 24 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान प्रदेश भर के पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी.
राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के तहत शपथ ग्रहण की प्रक्रिया संपन्न होगी. इस बार जनप्रतिनिधियों को दो तरह की शपथ दिलाई जाएगी. पहला संबंधित पद की और दूसरा नशामुक्ति के लिए. बिहार पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर आए वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया, सरपंच, पंच और दूसरे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को यह शपथ संबंधित बीडीओ या सीओ द्वारा दिलवाया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.