ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: शक्ति सुरक्षा दल बन रहा पटना की बेटियों का सच्चा साथी, पिछले महीने इतने रोमियो का हुआ इलाज Winter Session Bihar : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, राज्यपाल का अभिभाषण आज, दूसरा अनुपूरक बजट पेश होने की संभावना Marine Drive : भागलपुर-मुंगेर मरीन ड्राइव के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू, BSRDCL ने एलएपी सौंपकर बढ़ाया निर्माण का रास्ता Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में लुढ़का पारा, कोहरा और तेज हवाएं मिलकर बढ़ा रहे लोगों की मुश्किलें Bihar MLC Election 2025 : स्नातक–शिक्षक क्षेत्रों की आठ सीटों पर हलचल तेज, 10 दिसंबर तक फॉर्म-18 भरें; विधानसभा के बाद अब परिषद चुनाव में जुटे राजनीतिक दल Bihar weather: बिहार में ठंड का तीसरा दौर तेज, पारा लुढ़का—कनकनी बढ़ी, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें बिहार में बढ़ा अपराध: सासाराम में फायरिंग से किशोर घायल, बगहा में एक व्यक्ति को मारा चाकू झारखंड में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत, अमित शाह के संपर्क में हेमंत-कल्पना सोरेन तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का देवताओं पर विवादित बयान, कहा..हिंदू धर्म में पियक्कड़ों के लिए अलग भगवान PATNA POLICE: 'शक्ति सुरक्षा दल' ने लिया महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा, कोई दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल

पंचायत चुनाव : वोटरों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, EVM क्रमांक में हेरफेर करने का आरोप

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Fri, 08 Oct 2021 02:03:36 PM IST

पंचायत चुनाव : वोटरों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, EVM क्रमांक में हेरफेर करने का आरोप

- फ़ोटो

VAISHALI : बिहार में आज पंचायत चुनाव को लेकर तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. इसी बीच वैशाली जिले में मतदान के दौरान लोगों द्वारा बवाल करने का मामला सामने आया है. लोगों का आरोप है कि EVM क्रमांक में गड़बड़ी की गई है. हंगामा कर रहे लोग वोटिंग रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इधर, बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ भी लोगों ने धक्का-मुक्की की और सड़क जाम करने का प्रयास किया. इस सब की सूचना पर एसपी पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल किया. 


हाजीपुर के जंदाहा में आज पंचायत चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है. लेकिन इसी बीच चांदसराय के बूथ संख्या 255 पर लोगों ने जबरदस्त बवाल काटना शुरू कर दिया. वोटिंग के दौरान हंगामा कर रहे लोग बूथ के अंदर घुस आये और वोटिंग रद्द करने की मांग करने लगे. लोगों को रोकने के क्रम में बूथ पर मौजूद पुलिस से धक्का-मुक्की और झड़प भी हुई. 


दरअसल, पंचायत चुनाव में समिति प्रत्याशी के पद पर लड़ रही एक महिला प्रत्याशी वीणा सिन्हा के समर्थकों ने बवाल मचाया था. महिला प्रत्याशी ने बताया कि 3 प्रत्याशियों के चुनाव आयोग द्वारा आवंटित चिन्ह और EVM क्रमांक में हेरफेर कर दी गई है. बूथ के बाहर महिला प्रत्याशी और उनके समर्थक आयोग द्वारा आवंटित चिन्ह वाले पोस्टर के साथ विरोध करने लगे.


महिला प्रत्याशी ने अपने आरोपों के समर्थन में आयोग द्वारा आवंटित पत्र भी दिखाया. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया और बूथ पर खूब हंगामा किया. बवाल की सूचना पर एसपी खुद भारी संख्या में पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम ने सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. 


इधर मौके पर पहुंचे जोनल मजिस्ट्रेट अमित अमन ने आरोपों की जांच करने की बात कही है. साथ ही हंगामे और बवाल कर रहे लोगों से चुनाव में गड़बड़ी नहीं पैदा करने की बात कही. गड़बड़ी का आरोप लगा रही महिला प्रत्याशी ने अधिकारियों को लिखित शिकायत दी है, जिसपर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.