SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Oct 2021 07:02:49 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण की काउंटिंग लगभग खत्म होने वाली है. सभी सीटों के परिणाम आ गए हैं. मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य और पंच के रिजल्ट सामने आ गए हैं. पंचायत चुनाव से जुड़ी हुई भोजपुर जिले से एक हैरान करने खबर सामने आई है. विधायक की पत्नी जिला परिषद सदस्य का चुनाव हार गई है. राजद की नेत्री ने चुनावी मैदान में एमएलए की बीवी को पटखनी दी है.
अररिया जिले के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 से सीएम नीतीश की पार्टी की प्रदेश महासचिव और विधानसभा चुनाव में अररिया सीट से लड़ने वाली जेडीयू उम्मीदवार शगुफ्ता अजीम उर्फ बेबी शबनम बुरी तरह हारी. उधर गोपालगंज में हथुआ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से जेडीयू के बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ़ पप्पू पांडेय का भतीजा मुकेश पांडेय भी चुनाव हार गया, जो अभी जेल में बंद है. इसी तरह भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा सीट से माले विधायक मनोज मंज़िल की पत्नी सपना मंज़िल उर्फ़ शिला मंज़िल भी जिला परिषद सदस्य का चुनाव हार गई.
भोजपुर के अगिआंव सीट से सीपीआई-एमएल के विधायक मनोज मंज़िल की पत्नी सपना मंज़िल उर्फ़ शिला मंज़िल जिले के चरपोखरी क्षेत्र संख्या 10 से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ी लेकिन वह हार गई. भोजपुर की निवर्तमान परिषद अध्यक्ष आरती देवी ने इन्हें हराया है. आपको बता दें कि आरती देवी राजद की नेत्री हैं. संयोग की बात है कि बिहार विधानसभा में इन दोनों पार्टियों का गठबंधन भी है. लेकिन यहां ये दोनों आमने-सामने थीं.
हैरानी की बात है कि जिस सीट से विधायक मनोज मंजिल की पत्नी हारी है, वह सीट उनके पति के विधानसभा क्षेत्र में ही आता है. दूसरी चौंकाने वाली बात ये है कि जिस महिला ने विधायक की बीवी को हराया है, वह इस सीट से नई उम्मीदवार थीं. आरती देवी इससे पहले कोईलवर क्षेत्र से चुनाव जीती थीं लेकिन इसबार इन्होंने चरपोखरी को चुना और जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए अपने ही गठबंधन वाले विधायक की पत्नी को ही हरा दिया.
निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आरती देवी को कुल 17 हजार 183 वोट मिला है. जबकि सपना उर्फ़ शीला मंज़िल को 12 हजार 467 मत हासिल हुए हैं. इनके अलावा ममता प्रसाद को 10 हजार 116, रीना देवी को 7 हजार 81 और रीता देवी को 3 हजार 91 वोट मिला है. अगर इन उम्मीदवारों का वोट बंटता तो शायद नतीजा कुछ और ही होता.
आपको बता दें कि मनोज मंजिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के टिकट पर भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे. इन्होंने सत्ताधारी दल के विधायक को चुनावी मैदान में धूल चटाया था. इनके ऊपर लगभग 30 आपराधिक केस दर्ज हैं. इनमें मुख्य रूप से हत्या के 2, हत्या का प्रयास के 4, अपहरण का 1 मामला शामिल है. पिछले साल बिहार विधानसभा के चुनाव में मनोज मंज़िल ने 3.16 लाख रुपए अपनी संपत्ति बताई थी. हालांकि इससे पहले साल 2015 में मनोज मंज़िल ने 3.47 लाख रुपए संपत्ति थी.