PATNA : पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से कनेक्शन रखने वाले एक संदिग्ध को बिहार से दबोचा गया है। गोपालगंज के मांझागढ़ थाने के पथरा गांव से संदिग्ध जफर अब्बास को गिरफ्तार किया है। टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में जफर अब्बास की गिरफ्तारी की गई है। अब्बास स्व. मो. हसमुल्लाह का बेटा है। अब्बास के पास से एनआईए ने दो लैपटॉप, छह मोबाइल और छह सिम कार्ड बरामद किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक एनआईए को जानकारी मिली थी कि गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाने के पथरा गांव का एक युवक आतंकियों से कनेक्शन रखे हुए है। सूचना के मुताबिक जफर अब्बास टेरर फंडिंग से जुड़े पाक आतंकियों से संपर्क में था। इसके बाद एनआईए की टीम ने अब्बास के बारे में तहकीकात शुरू की।
सबसे पहले साइबर क्राइम से जुड़े मामले की जांच की गई। उसके बाद में एनआईए को पता चला कि पाक आतंकियों से अब्बास का कनेक्शन है। टेरर फंडिंग के सबूत हाथ लगने के बाद एनआईए की टीम ने मंगलवार को पथरा गांव से उसकी गिरफ्तारी की। अब अब्बास से आगे की पूछताछ की जा रही है।