बिहार : निपटा लें बैंक से जुड़े सभी जरुरी काम, बैंककर्मियों के हड़ताल के कारण इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

बिहार : निपटा लें बैंक से जुड़े सभी जरुरी काम, बैंककर्मियों के हड़ताल के कारण इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

PATNA : अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे जल्‍दी निपटा लें. इसी हफ्ते बैंकों की हड़ताल शुरू होने वाली है. इसका असर कम से कम चार दिनों तक रहेगा. ऐसे में आपकी जरा सी चूक मुश्किल बढ़ा सकती है. अगर आपको रूपए पैसों की जरुरत है तो बैंक से जुड़े जरूरी काम बुधवार तक हर हाल में पूरा कर लें. मिली जानकारी के मुताबिक पटना में बैंकों के यूनियन ने दावा किया है कि उनकी हड़ताल में भारतीय स्‍टेट बैंक के साथ ही तमाम सहकारिता बैंकों और अन्‍य बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल होंगे.


आपको बता दें कि बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंककर्मी 16-17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे. मंगलवार को बैंक कर्मी बैंकों को निजी हाथों में जाने से बचाने के लिए प्रधानमंत्री को आनलाइन प्रार्थना पत्र भेजेंगे. पत्र के माध्यम से बैंकों को निजी हाथों में जाने से बचाने की अपील की जाएगी. आल इंडिया बैंक आफिसर्स कंफेडरेशन के राष्ट्रीय सलाहकार सुनील कुमार ने बताया कि हड़ताल होना तय है. देशभर के सभी बैंककर्मियों के साथ बिहार के सभी बैंक के कर्मचारी और अधिकारी भाग लेने जा रहे हैं.


आपको बता दें कि नौ दिसंबर को बैंक कर्मी काला पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं. जबकि दस दिसंबर को ट्विटर कैंपेन चलाया गया. अब तक के सभी कार्यक्रम सफल हो चुके हैं. 16 और 17 दिसंबर को सभी बैंकों में कामकाज ठप रहेगा. 18 को बैंक खुलेंगे और 19 दिसंबर को रविवार के कारण बंद रहेगा. बताया जा रहा है कि हड़ताल में भारतीय स्टेट बैंक, सहकारिता बैंक आदि के कर्मी भाग लेंगे.