ब्रेकिंग न्यूज़

ECI Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में ना सिर्फ कैंडिडेट बल्कि आयोग को भी मिली बड़ी जीत, समझीए कैसे हासिल हुई यह सफलता Election Commission Bihar : बिहार वोटर लिस्ट में 3 लाख नाम कैसे बढ़े? कांग्रेस के आरोप पर चुनाव आयोग ने दिया बड़ा स्पष्टीकरण; जानिए क्या कहा Bihar Election Result 2025: जानिए बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे कम मार्जिन से जीत हासिल करने वाले विधायक का नाम, जेलबी छानने वाले नेता जी भी महज दो अंकों से जीत पाए Bihar Election 2025 : चिराग पासवान ने राजू तिवारी को बनाया LJP(R) विधायक दल का नेता, बिहार में 19 सीटों की जीत से बढ़ा राजनीतिक कद Bihar Election Result 2025: मोदी-नीतीश की जोड़ी हुई हीट फिर भी बड़े अंतर से चुनाव हार गए मंत्री जी; जानिए आखिर ऐसा क्यों हुआ Life Style: अगर आपकी त्वचा पर दिख रही हैं ये समस्याएं, तो सतर्क हो जाइए! वरना हो सकती है किडनी की बीमारी Bihar Election Results : बिहार में इन दो नेताओं की किस्मत चमकाने की तैयारी! अमित शाह ने किया है बड़ा वादा—भाजपा बनाएगी ‘बड़ा आदमी’ Bihar Election 2025 : बीजेपी का 88% स्ट्राइक रेट, जानें एनडीए और महागठबंधन की सभी पार्टियों की सफलता दर Bihar politics: बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी की क्यों हुई इंटरनेशनल दुर्गति? जनसुराज के बड़े नेता ने बताई वजह Bihar politics: बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी की क्यों हुई इंटरनेशनल दुर्गति? जनसुराज के बड़े नेता ने बताई वजह

Bihar News: शराब तस्करी का नायाब तरीका, डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल में सजाकर रखा गया था ट्रेटा पैक, गुप्त सूचना पर धंधेबाजों को पुलिस ने दबोचा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 27 Oct 2024 09:07:14 PM IST

Bihar News: शराब तस्करी का नायाब तरीका, डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल में सजाकर रखा गया था ट्रेटा पैक, गुप्त सूचना पर धंधेबाजों को पुलिस ने दबोचा

- फ़ोटो

MUNGER: बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन ना तो पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही इसे बेचने वाले ही अपनी आदत से बाज आ रहे हैं। शराब के धंधेबाज तस्करी के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में छिपाकर शराब की तस्करी करते हैं तो कभी गाड़ियों में तहखाना बनाकर शराब दूसरे राज्य से यहां लाते हैं। इस बार तो धंधेबाजों ने तस्करी का ऐसा नया हथकंडा अपनाया है जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गयी। इस बार शराब तस्करों ने डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल को बीच से काटकर उसमें शराब के टेट्रा पैक को भर दिया। इन फाइलों पर किसी को शक ना हो इसलिए यह हथकंडा अपनाया गया। 


लेकिन इस बात की गुप्त सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जिसके बाद त्वरीत कार्रवाई करते हुए मुंगेर पुलिस ने छापेमारी कर 612 टेट्रा पैक शराब को जब्त किया साथ ही आसनसोल के तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया। यूपी से शराब मुंगेर लाया जा रहा था। बिहार में शराब बंदी के बाद शराब तस्कर शराब तस्करी को ले नए-नए हथकंडे अपना रहे है। मुंगेर में तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक अजूबा तरीका अपनाया है। तस्करों ने डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल के बीच वाले भाग को काट कर उसमें विदेशी शराब का टेट्रा पैक को सेट कर दिया। लेकिन किसी इस बात की गुप्त सूचना पुलिस को फोन पर दे दी। 


गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बाजार थाना पुलिस ने लखीसराय से मुंगेर लल्लू पोखर आ रहे एक ऑटो को मुंगेर-पटना रोड में चुआबाग के पास पकड़ लिया और जब उसकी तालाशी ली तो कई थैलों में ऑफिसियल फाइल थे। जब पुलिस कर्मियों ने उन फाइलों को निकालकर देखा तो हैरान रह गये। सभी फाइलों को बीच से काट कर उसमें शराब का टेट्रा पैक सेट किया गया था। जब पुलिस ने गिनती की तो विदेशी शराब की 180 एमएल का 612 पीस टेट्रा पैकेट जब्त किया गया। जिसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक सहित तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों में पश्चिम बंगाल आसनसोल निवासी अंकित सिंह, शुभम शर्मा व गौतम हाजरा शामिल है। जबकि लखीसराय जिले के क्यूल निवासी ऑटो चालक पवन यादव भी इसमें शामिल था। 


लल्लू पोखर सहनी टोला में डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल की डिलिवरी देनी थी। इस मामले में मुंगेर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि यह पहला मामला था कि ऑफिस फाइल के बीच को काट कर उसमें शराब तस्करी की जा रही थी। पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया कि यूपी से शराब खरीद कर ट्रेन से क्यूल स्टेशन पर उतारा गया था। जिसके बाद ऑटो पर शराब लगी फाइलों को लादकर मुंगेर के लल्लूपोखर सहनी टोला में डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा था। तस्करों ने उसका भी नाम बताया जिसको ये फाइले डिलीवरी करना था। शराब तस्करों की निशानदेही पर पुलिस मुंगेर के धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि वो भी बहुत जल्द पकड़ा जाएगा।