NAWADA: जिस व्यक्ति का नाम सुनकर लोग डर जाते थे आज उसी को साइबर ठगों ने चूना लगा दिया। हम बात बिहार के चर्चित डॉन और वारिसलीगंज से बीजेपी की विधायक अरुणा देवी के पति पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह की कर रहे हैं। बताया जाता है कि एक समय था जब वारिसलीगंज के इस डॉन का खौफ नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई में था। लेकिन आज इस डॉन के साथ ही किसी ने बड़ा खेला कर दिया।
साइबर अपराधी ने रिश्तेदार की आवाज में फोन पर अखिलेश सिंह से बात की और मां के बीमार होने की जानकारी दी। साइबर ठग ने मां के इलाज के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की और उनके मोबाइल पर स्कैनर कोड भेजा। जिसके बाद अखिलेश सिंह ने 25 हजार रुपये अपने अकाउंट से ट्रांसफर कर दिया।
जिसके बाद उन्होंने उस रिश्तेदार को फोन करके पूछा कि पैसा मिल गया ना..तब रिश्तेदार ने बताया कि मैंने तो आपसे पैसा नहीं मांगा है। मेरी मां का तो 5 साल पहले ही देहांत हो गया है। रिश्तेदार की बातें सुनने के बाद अखिलेश सिंह ने वारिसलीगंज थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करायी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।