ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Rail Project Approval: पूर्व मध्य रेलवे की 12 परियोजनाओं के फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़ Bihar Rail Project Approval: पूर्व मध्य रेलवे की 12 परियोजनाओं के फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़ Bihar Politics : नहीं गिरफ्तार हुए जीवेश मिश्रा तो दरभंगा में होगा चक्का जाम, बोले तेजस्वी यादव –मोदी के मंत्री खुद दे रहे मां -बहनों को गाली Naxal Encounter: एक करोड़ के इमानी प्रवेश दा समेत तीन नक्सली ढेर, मौके से तीन AK-47 बरामद; झारखंड पुलिस का ऑपरेशन शिक्षा विभाग में कलंक कथा : भ्रष्टाचार की जांच पर 'मौन' के क्या हैं मायने ? मोतिहारी के इस प्रखंड के 29 विद्याालयों में लगभग 5-5 लाख का फर्जी बिल..1.5 करोड़ की निकासी ! एक-एक स्कूलों की लिस्ट देखें.. Bihar News: दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, बिहार में कैसे हुआ दर्दनाक हादसा? Bihar News: दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, बिहार में कैसे हुआ दर्दनाक हादसा? Bihar Bridge Construction: ग्रामीण कनेक्टिविटी को बदलने वाली योजना शुरू, 115 करोड़ की लागत से बनेगा 18 नए पुल BIHAR CRIME : कुआं खोलने को लेकर खूनी संघर्ष, बेटे और दामाद ने पीट-पीटकर दी हत्या; मातम का माहौल Bihar News: बिहार में पासपोर्ट के 10 हजार आवेदन रद्द, जमकर हो रहा फर्जीवाड़ा

BIHAR NEWS: बिहार में फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक बनने का मामला, 10 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 01 Oct 2024 10:20:41 PM IST

BIHAR NEWS: बिहार में फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक बनने का मामला, 10 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज

- फ़ोटो

EAST CHAMPARAN: निगरानी ने दस फर्जी शिक्षकों पर मामला दर्ज किया है। हाई कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई हो रही है। बिहार सरकार ने शिक्षकों की जो बहाली उसमें कई अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण पर बहाल हो गये। शिक्षा विभाग और निगरानी उन सारे फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी करने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं को खोज-खोजकर उन पर कार्रवाई कर रही है। पूर्वी चम्पारण में निगरानी विभाग ने दस फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई कल्याणपुर प्रखंड से की गई है।


 इनमें तीन शिक्षकों पर चकिया थाना में और सात शिक्षकों पर कल्याणपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई है। दस शिक्षक शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की गयी है। इस कार्रवाई के संबंध में निगरानी के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नियोजित शिक्षकों की पहचान की जा रही है। इस क्रम में दस नए शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करते हुए पाए गए। इन शिक्षकों पर चकिया और कल्याणपुर थाना में प्राथमिकी कराई गईं है। 


डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि चकिया थाना अंतर्गत पासवान टोला के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बांस घाट में पदस्थापित शिक्षिका विभा कुमारी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर में कार्यरत शिक्षक रानू पासवान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरकी कुवआं की शिक्षिका मनोरमा कुमारी पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। 


तीनों शिक्षिका कल्याणपुर प्रखंड में कार्यरत हैं। वहीं एनपीएस फुलवरिया के जयप्रकाश कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय अहिमन छपरा में पदस्थापित अजय राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलौला उर्दू में पदस्थापित संतोष कुमार महतो एवं चंद्र लता कुमारी, यू एम एस बहुआरा की शिक्षिका मुन्ना कुमारी, यू एम एस सिसवा बसंत की शिक्षिका सुधा कुमारी और प्राथमिक विद्यालय बंसी बाबा मठ शंभू चक के शिक्षक संतोष कुमार पर कल्याणपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।


इस साल में अब तक 24 लोगों पर हुई कार्रवाई स्थानीय पुलिस का कहना है कि निगरानी विभाग ने इस साल में पूर्वी चंपारण जिले में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी करते हुए लगभग 24 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। निगरानी के द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। 


इन शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नियोजित कोई भी शिक्षक बचने वाले नहीं हैं। इन सब पर कार्रवाई की जाएगी।