बिहार : नेशनल हाई-वे पर 2 बुजुर्गों की हत्या, शव को 500 मीटर तक घसीटा रहा आरोपी; जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार : नेशनल हाई-वे पर 2 बुजुर्गों की हत्या, शव को 500 मीटर तक घसीटा रहा आरोपी; जानिए क्या है पूरा मामला

BHAGALPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट. छिनतई का मामला निकल कर सामने नहीं आती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां नेशनल हाई-वे 80 पर एक युवक ने 2 बुजुर्गों की ईंट, लोहे की रॉड और जंजीर से पीट-पीटकर हत्या कर दी।


सबसे बड़ी बात है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद करीब 500 मीटर तक शव को घसीटा है। इसका वीडियो भी सामने आया है।इस दौरान नेशनल हाई-वे से गाड़ियां गुजरती रहीं, लेकिन एक भी गाड़ी उनकी मदद के लिए नहीं रुकी। आरोपी का नेशनल हाई-वे पर शव को घसीटने का वीडियो भी सामने आया है। ये हत्याएं 15 अगस्त को हुई थीं। यह मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के रानी तालाब का है।


मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह पांच बजे की है। आरोपी युवक मानसिक विक्षिप्त है। इसे  घर वालों ने कई दिनों से जंजीर से बांधकर रखा था। लेकिन 12 अगस्त से वह जंजीर से खुलकर भाग गया था और अब अजीबो-गरीब हरकत कर लोगों को परेशान कर रहा था। आरोपी युवक की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के निवासी मो. आजाद के रूप में हुई है। आरोपी आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


इधर, इस मामले में भागलपुर के सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान की जा रही है।