MUZAFFARPUR: अब बिहार में कुत्तों की नसबंदी होगी। आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए मुजफ्फरपुर नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है। मुजफ्फरपुर नगर निगम अब आवारा कुत्तों की नसबंदी कराएगा। इसे लेकर एक करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है।
बता दें कि मुजफ्फरपुर नगर निगम पहली बार आवारा कुत्तों की नसबंदी करने जा रहा है। एक करोड़ रुपये का बजट भी इस मद में पास हुआ है। मुजफ्फरपुर की महापौर से जब इस संबंध में बात की गयी तब उन्होंने बताया कि योजना पहले से भी है। उन्होंने कहा कि रोड घुम रहे आवारा पशुओं को पकड़ा जाएगा।
इन आवारा पशुओं से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कई लोगों को तो कुत्तों ने कांट लिया है वही सड़क पर घूमने वाले सांढ़ ने कई लोगों को नुकसान पहुंचाया है। आवारा पशुओं की वजह से आए दिन इस तरह घटनाएं होती है। आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।