बिहार: नदी में पलटी मजदूरों से भरी नावी, तेज धार में बह गई आधा दर्जन बाइक; बाल-बाल बची लोगों की जान

बिहार: नदी में पलटी मजदूरों से भरी नावी, तेज धार में बह गई आधा दर्जन बाइक; बाल-बाल बची लोगों की जान

PURNEA: इस वक्त की बड़ी खबर पूर्णिया से आ रही है, जहां मजदूरों से भरी नाव सौरा नदी में पलट गई है। हादसे के बाद नाव पर सवार लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। किसी तरह से लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई हालांकि इस दौरान नाव पर रखी आधा दर्जन बाइक नदी की तेज धार में बह गए। दो लोगों को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के. नगर थाना क्षेत्र के जोका जलमरई की है।


बताया जा रहा है कि पूर्णिया के के. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोका जलमरई से गुजरने वाली सौरा नदी में सुबह मजदूरों को लेकर जा रही नाव पलट गई। बरसात की वजह से नदियां उफान पर हैं। नाव में करीब दो दर्जन लोग सवार थे। सभी नाव से सवार होकर बेला रिकाबगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बीच नदी में नाव पलट गई।


नाव में आधा दर्जन बाइक और कुछ साइकिल भी लदा था। ग्रामीणों की सूझबूझ से सभी लोगों को नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया है। इनमें एक महिला सहित दो लोग पानी में डूबने की वजह से बेहोश हैं। जिन्हे इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल भेजा गया। बाइक और साइकिल नदी में समा गए हैं।