बिहार: मुंगेर गंगा सड़क पुल पर अब नहीं चलेंगे ये वाहन, सचिव ने DM को लेटर लिख दिया ये आदेश

बिहार:  मुंगेर गंगा सड़क पुल पर अब नहीं चलेंगे ये वाहन, सचिव ने DM को लेटर लिख दिया ये आदेश

MUNGER : गंगा नदी पर बना सड़क पुल श्रीकृष्ण सेतु पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से अब इस पुल के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। अब इस पुरे मामले को लेकर राज्य के परिवहन विभाग ने गंभीरता से लिया है और परिवहन सचिव ने डीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया है। जबकि इससे पहले पूर्व मध्य रेलवे के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट और एनएचएआई ने मुंगेर जिला जिला प्रशासन से अनुरोध किया था। 20 टन तक ही भारी वाहनों के परिचालन को कहा गया है। 


दरअसल, एनएचएआई और रेल ने  जिलाधिकारी को पत्र भेज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद अब इस मामले में परिवहन सचिव ने भी चिंता व्यक्त करते हुए ओवरलोडे वाहनों के परिचालन पर एक्शन लेने को कहा है। राज्य के परिवहन विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने मुंगेर के डीएम को पत्र भेज कर जहां मुंगेर रेल-सह-सड़क पुल से भारी वाहनों का परिचालन बंद करने की बात कही है। वहीं मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पत्रांक-365, दिनांक 28 मार्च 2023 का जिक्र किया है। 


परिवहन विभाग के सचिव के तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर से प्राप्त पत्र में की गयी अनुशंसा के आलोक में मुंगेर रेल-सह-सड़क पुल से भारी वाहनों का परिचालन बंद करने एवं उक्त पुल से होकर 20 टन तक के ही भारी वाहनों का परिचालन कराने का अनुरोध किया गया है। इसलिए इस पुल से 20 टन तक के ही भारी वाहन का परिचालन कराया जाए। \


आपको बताते चलें कि, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर डिवीजन के एक रेलवे अभियंता ने बताया कि जब रेलवे अभियंत्रण विभाग की टीम ने फरवरी में पुल की जांच की थी तो पाया कि सड़क पुल की क्षमता मात्र 20 टन भार वाले वाहनों के परिचालन की है। इसके बाद पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा था।  इसमें अनुरोध किया गया था कि पुल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पुल पर ओवरलोड वाहन के परिचालन को रोका जाये।  जिसके बाद अब यह आदेश जारी किया गया है।