1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Jan 2022 01:40:48 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां जिले के मीनापुर प्रखंड अंतर्गत गोरीगामा पंचायत के मुखिया का शराब पीते फोटो वायरल हुआ है. अभी हाल ही में मुखिया का चुनाव जीते मुकेश साह का शराब पीते फोटो वायरल होने के जिले के कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद लगातार दारू पार्टी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन पर सवाल उठना लाजिमी है.
इस संबंध में प्रभारी डीएसपी पूर्वी सह मुख्यालय डीएसपी बैधनाथ सिंह ने कहा है कि संबंधित मीनापुर थाना को जाँच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि चाहे वो कोई भी हो, पुलिस अपना काम करेगी.
आपको बता दें कि शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है. इसके तहत पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में किसी जनप्रतिनिधि का खुलेआम शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.