बिहार में MLC चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, बैलेट बॉक्स में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत

बिहार में MLC चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, बैलेट बॉक्स में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत

PATNA: बिहार विधान परिषद की 5 सीटों के लिए वोटिंग शाम चार बजे खत्म हो गई। शुक्रवार की सुबह 8 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 4 बजे तक चली।वोटिंग के बाद उम्मीदवारों की किस्मतबैलेट बॉक्स में बंद हो गई है। आगामी 5 अप्रैल को मतपत्रों की गिनती होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।


बता दें कि एमएलसी के पांच सीटों के लिए कुल 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। गया, सारण और कोसी क्षेत्र की विभिन्न सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में भी बीजेपी और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर हैं।  पांच अप्रैल को मतगणना के बाद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।


बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक शाम चार बजे तक गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 41.25 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है जबकि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 37.25 प्रतिशत, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 78.50 फीसदी, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 68.70 प्रतिशत और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 80.24 फीसदी वोटिंग हुई है। किसी किसी जगह पर मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना जताई गई है।