बिहार में उपचुनाव : नामांकन का आज अंतिम दिन, ज्यादातर उम्मीदवार आज भरेंगे पर्चा

बिहार में उपचुनाव : नामांकन का आज अंतिम दिन, ज्यादातर उम्मीदवार आज भरेंगे पर्चा

PATNA : विधानसभा की पांच और लोकसभा की एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन है।  उपचुनाव में उतरने वाले ज्यादातर उम्मीदवार आज ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। लगभग सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार नामांकन के लिए अच्छे मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। 29 सितंबर को नवरात्रि की शुरुआत हुई लेकिन रविवार का दिन होने के कारण उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। लिहाजा आज अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की भीड़ रहेगी।

समस्तीपुर लोकसभा सीट से एलजेपी के उम्मीदवार प्रिंस आज अपना नामांकन करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान भी मौजूद रहेंगे। समस्तीपुर सीट से ही कांग्रेस उम्मीदवार डॉ अशोक राम भी आज ही अपना पर्चा भरेंगे।

इसके अलावा 5 अन्य विधानसभा सीटों पर भी ज्यादातर प्रत्याशियों की तरफ से आज ही नामांकन किया जाएगा। दरौंदा विधानसभा सीट से जेडीयू कैंडिडेट अजय सिंह, आरजेडी उम्मीदवार उमेश सिंह। किशनगंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्वीटी सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार सईदा बानो अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। बेलहर से जेडीयू उम्मीदवार लालधारी यादव के अलावे नाथनगर विधानसभा सीट और सिमरी बख्तियारपुर पर भी उम्मीदवार आज अपना पर्चा भरेंगे।