MUZZAFARPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन किसी न किसी जिले से गोलीबारी, हत्या, लूट- पाट की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। हालांकि, इसके रोकथाम को लेकर पुलिस प्रसाशन लगातार एक्शन मोड में काम कर रही है। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना निकल कर सामने आई है। इस गोलीबारी में एक ई रिक्शा चालक जख्मी हो गया। यह घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर की बताई जा रही है। घायल ई रिक्शा चालक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि, इस गोलीबारी को आधा दर्जन की संख्या में उपद्रवी के द्वारा अंजाम दिया गया है। इस गोलीबारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हवाई फायरिंग करने के क्रम में ई रिक्शा चालक को गोली दाहिने हाथ में लगी गई है। वहीं, इस घटना को लेकर ई रिक्शा चालक ने बताया कि वह घर लौट रहा था। इसी बीच आधा दर्जन की संख्या में लोगों के द्वारा हवाई फायरिंग की जा रही थी और इसी क्रम में मुझे रोक कर पूछताछ की गई। जिसके चलते एक गोली मुझे लग गई।
इधर, इस घटना के बाद से सभी बाइक सवार अपराधी भाग गए हैं। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आपको बताते चलें कि, मुजफ्फरपुर समेत पुरे बिहार में इन दिनों अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है और लगातार गोलीबारी की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे है।