बिहार में ठंड का कहर : न्यूनतम पारा 10 से नीचे, अगले 2 दिनों तक कोल्ड डे के हालात

बिहार में ठंड का कहर : न्यूनतम पारा 10 से नीचे, अगले 2 दिनों तक कोल्ड डे के हालात

PATNA :  बिहार में ठंड बढ़ने लगी है. हर दिन तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और अन्य उत्तरी राज्यों से आ रही सर्द पछुआ हवा के आने और नमी की वजह से कुहासा के साथ साथ फिर कनकनी बढ़ गई है. आने वाले 2 दिनों तक पटना सहित पूरा भर कोल्ड डे की चपेट में रहेगा.


वहीं मंगलवार की शुरुआत भीषण कुहासे से हुई. दोपहर में हल्की धूप निकली थी. शाम होते ही ठंड के असर की वजह से लोगों को घर में कैद रहने को मजबूर कर दिया. बता दें  मंगलवार को पटना, गया, पूरा, बांका, पूर्णिया, छपरा, फारबिसबंज समेत कई शहर कोल्ड डे की चपेट में रहा. राज्य में पटना में सबसे घना कुहासा छाया रहा. और इस सीजन में पहली बार विजिबिलिटी 100 मीटर थी. हालांकि दिन होते ही कुहासा छटा. हल्की धूप निकली पर शाम में फिर कुहासा छा गया.