बिहार: तेज रफ्तार कंटेनर ने पांच लोगों को रौंदा, मौके पर मची अफरा-तफरी

बिहार: तेज रफ्तार कंटेनर ने पांच लोगों को रौंदा, मौके पर मची अफरा-तफरी

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सुबह सवेरे अनियंत्रित कंटेनर ने पांच लोगों को रौंद डाला, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के गरहा चौक के पास की है।


जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह सवेरे कुछ मजदूर काम की तलाश में निकले थे, तभी तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें रौंद डाला। इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घालय हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है।


हादसे में मौत के शिकार हुए मजदूर की पहचान बोचहां थाना क्षेत्र के सनाठी गांव निवासी प्रमोद राय के बेटे सुनील कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, हादसे के बाद ड्राइवर कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर को तलाश कर रही है।