तेजप्रताप के बाद अब रोहिणी ने खोला मामा के खिलाफ मोर्चा, कहा: दुष्ट कंस जैसा अन्यायी मत बनो

तेजप्रताप के बाद अब रोहिणी ने खोला मामा के खिलाफ मोर्चा, कहा: दुष्ट कंस जैसा अन्यायी मत बनो

PATNA : लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी होते ही उनके मामा साधु यादव ने इस शादी का खुलकर विरोध किया था. एक तरफ लालू परिवार जहां नये सदस्य के आगमन की खुशियां मना रहा था तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव के ननिहाल पक्ष से इस विवाह के विरोध में आवाजें उठने लगी. राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने मीडिया के सामने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने मामा साधु यादव को खुलकर ललकारा. दरअसल साधु यादव ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर लालू यादव के परिवार पर जमकर हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर हमला बोला था.


अब लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने मामा साधु यादव को निशाने पर लिया है. रोहिणी ने ट्वीट करके साधु यादव को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा है, "कंस आज भी समाज में मौजूद है. इन्होंने साबित कर दिया.रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो. दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो..". गौरलतब है कि आज तेजप्रताप यादव ने भी ट्वीट करके अपनी बात कही थी जिसमें उन्होंने साधु यादव को ललकारते हुए उनको चुनौती दी थी.