बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, गया-कोडरमा रूट पर दो भागों में बंट गई मालगाड़ी

बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, गया-कोडरमा रूट पर दो भागों में बंट गई मालगाड़ी

GAYA : बिहार में शनिवार को फिर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। राज्य के गया कोडरमा रेलखंड पर शनिवार को एक मालगाड़ी टूट कर दो भागों में बट गई। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से कोई हानि नहीं हुई। दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी कोडरमा से गया की ओर जा रही थी। गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह नौ बजे के आसपास यह हादसा हुआ। 


जानकारी के मुताबिक बोगी को जोड़ने वाली कपलिंग टूटने से मालगाड़ी के दो टुकड़े हो गए। रेलवे के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बिहार में चालक और गार्ड की सूझबूझ से यह रेल हादसा टल गया। गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह नौ बजे के आसपास यह हादसा हुआ। गाड़ी अप लाइन पर आ रही थी। इस लाइन पर आवागमन ठप हो गया जिसे दुरुस्त करने के लिए रेलवे की कर्मी और अधिकारी युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं।