बिहार में शीतलहर का कहर जारी, घने कोहरे ने बढ़ाई कनकनी

बिहार में शीतलहर का कहर जारी, घने कोहरे ने बढ़ाई कनकनी

PATNA : बिहार में तापमान एक बार फिर लुढ़कने के साथ ही राज्य के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जहां सोमवार की रात हवा चलने से कनकनी बढ़ गई थी. वहीं मंगलवार यानि आज सुबह पुरे राज्य में कोहरे का असर देखने को मिला.  राज्य के अधिकांश भाग में अब तक का सबसे घना कोहरा छाया है. 


पटना मौसम विभाग के अनुसार फ़िलहाल पछुआ हवा की गति धीमी पड़ गई है. रवहीं सोमवार को राजधानी पटना में हवा की गति पांच किलोमीटर प्रति घंटे रिकार्ड की गई. राज्य का सबसे ज्यादा ठंडा शहर फारबिसगंज रहा. वहां पर न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस था. वहीं पटना में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. और अधिकतम तापमान अन्य शहरों की तुलना में वाल्मीकिनगर का सबसे कम रहा. यहां अधिकतम तापमान केवल 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.  


पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश भागों में घना कोहरा छाया रहेगा. कोहरे के कारण ही धूप का असर धरातल तक नहीं पहुंच पा रहा है. जिससे वातावरण में गर्मी नहीं बढ़ पा रही है. सुबह वातावरण काफी ठंडा रहा. दोपहर में धूप निकली लेकिन शाम ढ़लते ही तापमान एकाएक गिर गय. सूर्यास्त के बाद इतनी तेजी से पारा गिरा कि लोगों को खुले में रहना मुश्किल हो गया. रात आठ बजे के बाद ही बाजारों एवं सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. नौ बजे तक तो शहर के सभी मुख्य बाजार खाली हो गए.