बिहार में सड़क हादसा: हाईवा और कार की टक्कर में ड्राइवर की मौत, कार से शराब बरामद

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 Feb 2023 11:37:50 AM IST

बिहार में सड़क हादसा: हाईवा और कार की टक्कर में ड्राइवर की मौत, कार से शराब बरामद

- फ़ोटो

BHAGALPUR: बिहार में सड़क दुर्घटना का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खबर भागलपुर से है जहां में एक हाईवा और कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है. यह घटना जिले के मधुसुदनपुर ओपी थाना नाथनगर इलाके की बताई जा रही है. वही जब घटना स्थल पर पुलिस पहुंची तो उन्हें हादसे में शिकार हुई कार से शराब बरामद हुआ. 


मिली जानकारी के अनुसार बाईपास सड़क पर रविवार की देर रात हाईवा और जायलो कार की जोरदार टक्कर हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और युवक को हॉस्पिटल ले गई. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.  


अब तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस कार से मिले मोबाइल और पर्स के आधार पर मृतक के परिजनों को खोजने की कोशिश कर रही है. हादसे में शिकार कार की जांच जब पुलिस की तो उसमें से शराब की बोतलें पाई गई. जिसके के बाद आगे की जांच में जुट गई है.