ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड

बिहार: गाड़ी रखने वालों के लिए बुरी खबर, पेट्रोल के बाद रजिस्ट्रेशन फी में भारी बढ़ोतरी, पुरानी गाड़ियों का फिटनेस शुल्क भी 12 गुना बढ़ा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 Oct 2021 09:20:30 AM IST

बिहार: गाड़ी रखने वालों के लिए बुरी खबर, पेट्रोल के बाद रजिस्ट्रेशन फी में भारी बढ़ोतरी, पुरानी गाड़ियों का फिटनेस शुल्क भी 12 गुना बढ़ा

- फ़ोटो

PATNA : गाड़ी मालिकों के लिए एक बुरी खबर है. बिहार में पुरानी गाड़ियों का फिटनेस प्रमाण पत्र लेने और रजिस्ट्रेशन कराने में गाड़ी मालिकों को अब ज्यादा पैसा देना होगा. उनकी जेब ढीली होगी. सरकार के नए नियम के मुताबिक फिटनेस और रजिस्ट्रेशन शुल्क में 3 से 12 गुना तक की वृद्धि की गई है. पेट्रोल की कीमतों में भारी वृद्धि के बाद अब वाहन मालिकों को सरकार के इस फैसले से झटका लगा है.


केंद्र सरकार की ओर से जारी नई स्क्रैप पॉलिसी को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. अगर कोई पुरानी मोटरसाइकिल को स्क्रैप कर नई गाड़ी लेंगे तो मैनुअल चलने वाली मोटरसाइकिल में मात्र 400 तो सेल्फ वाली मोटरसाइकिल में मात्र 500 रुपया देना होगा. जबकि कोई भी व्यक्ति अगर 15 साल बाद भी बाइक चलाना चाहता है तो उसे फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए 1000 रुपया देना होगा. पुरानी गाड़ियों का फिटनेस समाप्त होने के बाद फिटनेस प्रमाण पत्र लेने पर शुल्क के अलावा हर दिन 50 रुपए जुर्माना के तौर पर अतिरिक्त राशि देनी होगी.


नए नियम के अनुसार तीन पहिया वाले या हल्के मोटरयान को स्क्रैप करवाकर अगर कोई नई गाड़ी खरीदेंगे तो उन्हें मैनुअल गाड़ी में मात्र 800 तो सेल्फ वाली गाड़ियों के फिटनेस मद में मात्र 1000 देने होंगे. जबकि तीन पहिया में अगर कोई 15 साल बाद भी गाड़ी चलाना चाहेंगे तो उन्हें फिटनेस के लिए तीन गुना अधिक 3000 रुपए देने होंगे. जबकि 15 साल पुराने हल्के मोटर यान चालकों को फिटनेस प्रमाण पत्र के के लिए 7500 रुपए जमा करना होगा.


पुरानी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन शुल्क में भी वृद्धि की गई है. पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करवाकर अगर कोई नई मोटरसाइकिल लेंगे तो उन्हें रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर मात्र 300 रुपए देने होंगे. जबकि 15 साल से अधिक पुरानी मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 1000 रुपए देना होगा. तीन पहिया गाड़ियों को स्क्रैप करवाकर नई गाड़ी लेने पर रजिस्ट्रेशन शुल्क 600 रुपए देने होंगे. जबकि तीन पहिया में पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण कराने पर 2500 रुपए देने होंगे.


हल्के मोटरयान को स्क्रैप कर नई गाड़ी लेने पर रजिस्ट्रेशन शुल्क 600 तो पुराने का रजिस्ट्रेशन कराने पर 5000 रुपए देने होंगे. आयातित मोटरयान को स्क्रैप करवाकर नई गाड़ी लेने पर 2500 तो पुरानी गाड़ियों का नवीनीकरण शुल्क 10 हजार रुपए तय किया गया है. आयातित चार पहिया वाहनों को स्क्रैप करवाकर नई गाड़ी लेने पर रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 तो पुराने का नवीनीकरण शुल्क 40 हजार रुपए तय किया गया है.


मध्यम माल या यात्री मोटर यान को स्क्रैप करवाकर अगर कोई नई गाड़ी लेंगे तो उन्हें मैनुअल गाड़ी के लिए फिटनेस के मद में मात्र 800 तो सेल्फ वाले के लिए 1300 रुपए देने होंगे. इस श्रेणी में 15 साल बाद भी कोई गाड़ी रखता है तो आठ गुना अधिक यानी 10 हजार रुपए देने होंगे. भारी माल या यात्री मोटर यान को स्क्रैप करवाकर नई गाड़ी लेने पर फिटनेस मद में मैनुअल गाड़ी होने पर मात्र 1000 तो सेल्फ वाली गाड़ी के लिए 1500 रुपए ही देने होंगे. भारी माल या यात्री मोटर यान को 15 साल बाद भी चलाने पर फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए 12 हजार 500 रुपए खर्च करने होंगे.