बिहार में प्रवचन देते वक्त आया हार्ट अटैक, मंच पर ही चली गई मंदिर के मुख्य सचिव की जान

बिहार में प्रवचन देते वक्त आया हार्ट अटैक, मंच पर ही चली गई मंदिर के मुख्य सचिव की जान

CHHAPRA: छपरा में प्रवचन देने के दौरान ही मारुति मानस मंदिर के मुख्य सचिव की मौत हो गई। मारुति मानस मंदिर परिसर में चल रहे हनुमान जयंती समारोह में दौरान मंदिर के मुख्य सचिव और रिटायर्ड प्रोफेसर रणंजय सिंह को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उनकी मंत पर ही मौत हो गई। शाम 7 बजे रणंजय सिंह मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और वह मंच पर ही गिर गए।


इस घटना के बाद पूरे मंदर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में रणंजय सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रवचन देने के दौरान रणंजय सिंह पूरी तरह से स्वस्थ थे और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उनकी सांसें रूक गईं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे मंच पर ही रणंजय सिंह बेसुध हो गए। उनके निधन से जिले के मानस प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है। 


बता दें कि रणंजय सिंह ने मारुति मानस मंदिर के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर चुके हैं। छपरा के जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रहे प्रोफेसर रणंजय सिंह लंबे समय से हनुमान जयंती के मौके पर प्रवचन का आयोजन करते रहे थे। रविवार को भी उन्होंने मंदिर परिसर में प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया था और इसी दौरान मंच पर प्रवचन देते वक्त मंच पर ही उनकी जान चली गई। इस घटना से जिले के लोग स्तब्ध हैं और इसे ईश्वर की लीला बता रहे हैं।