बिहार में पटरी से उतरी ट्रेन, मचा हड़कंप

1st Bihar Published by: DIPAK Updated Sun, 28 Nov 2021 04:00:37 PM IST

बिहार में पटरी से उतरी ट्रेन, मचा हड़कंप

- फ़ोटो

NALANDA : इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले के राजगीर रेलवे स्टेशन से आ रही है जहाँ पर राजगीर फतुहा सवारी गाड़ी बेपटरी हो गई है. बताया जाता है कि जैसे ही राजगीर फतुहा सवारी गाड़ी राजगीर से निर्धारित समय पर खुली, वैसे ही महज 40 फिट आगे बढ़ने पर वह डिरेल हो गई है. जिसमें दो बोगी बेपटरी हो गई है. बताया जाता है कि चक्के के नीचे लकड़ी का गुटका रखें जाने के कारण यह हादसा हुआ है. 


हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक किसी भी प्रकार का बड़ा हादसा नहीं हुई है. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही रेल के उच्च पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए है. इस ट्रेन के सभी यात्रियों को दूसरे ट्रेन से पटना भेजा गया है. अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन पटरी पर करने का काम तेजी से किया जा रहा है.