बिहार में पहली बार RERA ने किया बिल्डर का रजिस्ट्रेशन कैंसिल, रियल एस्टेट में हड़कंप

बिहार में पहली बार RERA ने किया बिल्डर का रजिस्ट्रेशन कैंसिल, रियल एस्टेट में हड़कंप

PATNA : पटना के बिल्डर ग्राहकों को धोखा दे रहे हैं. ग्राहकों को ठगने के लिए पटना के बिल्डर हर हथकंड़ा अपना रहे. बिहार में पहली बार रेरा ने बिल्डर का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर रिएल स्टेट में हड़कंप मचा दिया है.  रेरा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना के साई इन्कलेव श्री अनु आनंद कंस्ट्रक्शन का निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का लाइसेंस रद्द कर दिया है. 


रेरा के ऑफिसर का कहना है कि यह बिहार की पहली कार्रवाई है क्योंकि स्टेट में पहला मामला है जिसमें बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है. बता दें रेरा ने दीपावली पर ही पटना के निर्माणाधीन साईं इनक्लेव में फ्लैट की बुकिंग और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी.


बता दें घर का सपना दिखाकर लूटने वालों पर रियल एस्टेट रेगुलेटरी एक्ट का शिकंजा कस रहा है. बिहार में पहली बार रेरा ने बिल्डर का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जिससे रिएल स्टेट में हड़कंप मचा गया  है. जिसको लेकर पटना के साई इन्कलेव श्री अनु आनंद कंस्ट्रक्शन का निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का लाइसेंस रद्द करते हुए रेरा ने बड़ी कार्रवाई की है.


बता दें रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी यानी रेरा ने पटना के बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट पर रोक लगा पहली ही रोक लगा दी थी. अनु आनंद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट साईं एनक्लेव के फ्लैटों की खरीद बिक्री पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी. साईं इन्क्लेव प्रोजेक्ट दानापुर के मुस्तफापुर में है और इसमें बड़ी तादाद में फ्लैट का निर्माण किया जा रहा था.