PATNA : नए साल की शुरुआत हो चुकी है. मौसम ने रुख बदलना शुरू कर दिया है. राज्य के कई जिलों में सर्दी के मौसम के दौरान बीते दिनों बारिश देखने को मिली. जिस वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार आज भी बारिश की संभावना है. साथ ही पछुआ हवा चलने से तापमान में गिरावट दिख सकती है.
वहीं बीते रत तापमान में हल्की गिरावट भी देखी गई. पटना मौसम विभाग के अनुसार राज्य में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. जबकि अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच बना हुआ है.
साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र से जारी रिपोर्ट अनुसार, छपरा का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री, पटना में 10.5 डिग्री, गया में 13.1 डिग्री, भागलपुर 12.8 डिग्री, पूर्णिया 12.9 डिग्री, बाल्मीकी नगर में 10.6 डिग्री, मुजफरपुर और दरभंगा 13 डिग्री, सुपौल में 13.9 डिग्री, फारबिसगंज 10.5 डिग्री, मोतिहारी 11.6 डिग्री, गोपालगंज 11.3 डिग्री, जीरादेई में 12.4 डिग्री, समस्तीपुर 11 डिग्री और सहरसा में 13.3 डिग्री दर्ज किया गया.