1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Jan 2021 03:58:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड के बावजूद नियोजित शिक्षक अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरना स्थल पर डटे हुए हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जिला स्तर पर ओपेन कैंप के माध्यम से काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र वितरण करने संबंधी शिड्यूल जल्द से जल्द जारी की जाए और काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र वितरण के उपरांत प्रमाण-पत्र की जांच की जाए और उसके बाद स्कूल में योगदान कराया जाए. अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द बहाली नहीं की गई तो सभी प्रदर्शनकारी आत्मदाह करने को बाध्य होंगे.
आपको बता दें कि प्रदर्शन कर रहे सभी अभ्यर्थी BTET/CTET की परीक्षा पास कर चुके हैं. इनके अनुसार सरकार पंचायत चुनाव का हवाला देकर पूरी प्रक्रिया को टाल रही है. अभ्यर्थियों ने सरकार की नीति के खिलाफ भिक्षाटन भी किया. धरनास्थल पर बैठे कई अभ्यर्थियों के हाथ में पोस्टर दिखा कि- जल्द बहाली नहीं होने पर आत्मदाह करेंगे. बीच-बीच में उन्होंने सरकार और शिक्षामंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की.
गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर केवल पटना ही नहीं बल्कि पूरे बिहार से नियोजित शिक्षकों का जमावड़ा लगा हुआ है. सभी का कहना है कि लगभग दो लाख अभ्यर्थियों के साथ शिक्षा विभाग में बैठक अफसरों से लेकर मंत्रियों तक के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है.