PATNA NEWS: बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला, फुलवारी शरीफ में दिनदहाड़े फायरिंग

PATNA NEWS: बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला, फुलवारी शरीफ में दिनदहाड़े फायरिंग

PATNA: सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पटना से सटे फुलवारीशरीफ इलाके का है जहां जमीन के विवाद में दिनदहाड़े फायरिंग की गयी। बाइक सवार दो अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। 


फायरिंग नौहसा गांव के बक्खो टोली मोहल्ले में की गयी। जहां इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 4 खोखा बरामद किया है। घटना के संबंध में फुलवारी शरीफ डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर चेहरे पर मास्क लगाए बाइक सवार 2 अपराधियों ने फायरिंग की है। 


हालांकि अभी तक थाने में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है। मामला जमीन से जुड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 4 खोखा बरामद किया है। वही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गयी है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फायरिंग की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।