Bihar Politics: पटना में पुलिस एनकाउंटर पर आया मांझी का बयान, सुनकर गरम हो जाएंगे लालू-तेजस्वी Bihar Politics: पटना में पुलिस एनकाउंटर पर आया मांझी का बयान, सुनकर गरम हो जाएंगे लालू-तेजस्वी Bihar Crime News: भागलपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, लगातार हो रही हत्याओं से सहमें जिले के लोग Bihar Politics: ‘सीएम नीतीश पूरी तरह से अलर्ट लेकिन बिहार पुलिस ही लचर है’ गोपाल मंडल ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल Bihar Politics: ‘सीएम नीतीश पूरी तरह से अलर्ट लेकिन बिहार पुलिस ही लचर है’ गोपाल मंडल ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल Bihar Rojgar Mela: पटना में 6 दिन मेगा रोजगार मेला, भाग लेंगी 70+ नामी कंपनियां Bihar Politics: वक्फ संशोधन बिल पर JDU के समर्थन से बिहार के मुसलमान नाराज, MLA के बेटे रॉकी यादव को लोगों ने खदेड़ा Bihar Politics: वक्फ संशोधन बिल पर JDU के समर्थन से बिहार के मुसलमान नाराज, MLA के बेटे रॉकी यादव को लोगों ने खदेड़ा Bihar News: इस जिले में बनेगी बिहार की सबसे लंबी सुरंग, लाखों लोगों को होगा फायदा Bihar Teacher News: बिहार में स्कूल टाइम में कुर्सी पर चैन की नींद लेते नजर आए हेडमास्टर साहब, वीडियो हो गया वायरल
1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Nov 2021 04:16:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में अभी पंचायत चुनाव चल रहे हैं. इस चुनाव में मुखिया जैसे मलाईदार पद पर कब्जा करने के लिए लोग ऐसे-ऐसे कारनामे कर रहे हैं कि आप हैरान हो जायेंगे. बिहार के अररिया में 63 साल के एक बुजुर्ग ने सिर्फ इसलिए नया निकाह कर लिया कि मुखिया पद पर उसके घर का ही कब्जा बना रहे. बुजुर्ग व्यक्ति के 15 पोते-पोतियां औऱ नाती-नातिन हैं. घर में बुजुर्ग बीबी भी है लेकिन फिर भी नयी शादी रचा ली.
मुखिया पद कब्जाने के लिए करतूत देखिये
अररिया जिले के सिकटी प्रखंड में पड़रिया पंचायत है. वहां से पंचायत समिति के सदस्य रहे हैं मो. जैनुद्दीन. वे इस दफे पंचायत के मुखिया पद पर कब्जा करना चाहते थे. लेकिन रास्ते में बड़ी बाधा खडी थी. सरकार ने उस पंचायत को अति पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए रिजर्व कर दिया था. मो. जैनुद्दीन अति पिछड़ा वर्ग से नहीं आते. लिहाजा उनके परिवार का कोई दूसरा सदस्य भी अति पिछड़ा वर्ग कोटे मे नहीं आ रहा था.
ऐसे में मो. जैनुद्दीन ने नया रास्ता निकाला. 63 साल के जैनुद्दीन ने पंचायत चुनाव से पहले एक कुंवारी लड़की से दूसरी शादी कर ली. उन्होंने अति पिछड़े वर्ग से आने वाली साहिरा खातुन नामक महिला से शादी कर ली है. शाहिरा खातुन अति पिछड़े वर्ग से आती हैं औऱ सरकारी नियमों के मुताबिक शादी के बावजूद महिला की वही जाति मानी जाती है जो उसके पिता की होती है. यानि जैनुद्दीन से निकाह के बावजूद शाहिरा खातुन अति पिछड़े वर्ग की ही मानी जायेगी और मुखिया चुनाव लड़ सकेंगी.
घर में पत्नी से लेकर नाती-पोते का बड़ा परिवार
मो. जैनुद्दीन की पहली पत्नी उनके साथ रहती हैं. उन्हें 3 बेटे औऱ 4 बेटियां हैं. 9 पोता-पोती औऱ 6 नाती-नातिन है. फिर भी उन्होंने दूसरा ब्याह रचाया है. मो. जैनुद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सीट अति पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हो गया था. ऐसे में वे या उनके परिवार का कोई दूसरा सदस्य चुनाव नहीं लड सकता था. मुखिया चुनाव जीतने के लिए उन्होंने दूसरा निकाह रचाया है.
इससे पहले के मुखिया ने ऐसा ही किया था
वैसे अऱरिया के पडरिया पंचायत के लिए ये कोई नया वाकया नहीं है . पिछले पंचायत चुनाव में ही मुखिया का पद अति पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हो गया था. उससे पहले वहां के मुखिया मो. ताहिर थे औऱ आऱक्षण के कारण वे चुनाव लडने से अय़ोग्य हो गये थे. 2016 के पंचायत चुनाव से पहले 64 साल के मो. ताहिर ने जवान महिला नसीमा से निकाह कर लिया था.नसीमा अति पिछडे तबके से आती है. निकाह के वक्त शर्तनामा तैयार किया गया था कि अगर नसीमा चुनाव जीत जाती है तो वह मो. ताहिर की पत्नी बन जायेगी. अगर वह चुनाव हार गयी तो मो. ताहिर उसे पांच बीघा जमीन देकर अलग कर देगा. नसीमा भारी वोटों से चुनाव जीत गयी औऱ मो. ताहिर की पत्नी बन कर रही है. वही पंचायत की निवर्तमान मुखिया है. अऱरिया के पड़रिया पंचायत में नौंवे चरण में मतदान होगा यानि 29 नवंबर को यहां वोटिंग होगी औऱ दो दिन बाद रिजल्ट आय़ेगा.