Amul Milk Price Hike: आज से दूध हुआ महंगा, अमूल ने बढ़ाई कीमत,जानें..... Rules Change : आज से देश के अंदर हो रहे कई बड़े बदलाव, आपके जेब पर भारी पड़ेंगे ये बदलाव; पढ़िए यह खबर Caste census: तो क्या डिजिटल जनगणना करवाएगी मोदी सरकार, डेडलाइन फाइनल BIHAR TEACHER NEWS: सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल साहब को लगा झटका,अब नहीं कर सकेंगे यह काम ; ACS ने जारी किया आदेश Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग
1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Apr 2020 09:17:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना का संकट बिहार में बरकरार है. यह जानलेवा महामारी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. वैश्विक महामारी कोरोना बिहार के अंदर तेजी से अपना पांव पसार रहा है. बुधवार को 37 नए मामले सामने आने के बाद गुरूवार को भी इसका कहर बिहार में थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. इस वक्त कोरोना का जो ताजा अपडेट स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है. उसके मुताबिक नए मामलों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हो गया है.
गुरूवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से चौथा अपडेट जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस अपडेट में सभी मरीज मुंगर के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जिसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. ये सभी लोग मुंगेर के हॉट स्पॉट इलाके जमालपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
#BiharFightsCorona 4th update of the day.3 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 425.3-males 14,16,40 years from sadar bazaar jamalpur,munger.we are ascertaining their infection trail.
— sanjay kumar (@sanjayjavin) April 30, 2020
3 जिलों से मिले 13 पॉजिटिव केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को जारी तीसरी अपडेट के मुताबिक राजधानी के दो नए इलाकों में कोरोना का संक्रमण फैल गया है. राजधानी के मीठापुर और फाइनेंस कॉलोनी में कोरोना के नए पॉजिटिव के सामने आए हैं. इसके आलावा 9 पोजिटिव मामले रोहतास जिले से सामने आये हैं. साथ ही सारण जिले से भी दो नए मामले सामने आये हैं.
रोहतास से मिले 2 पॉजिटिव मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि बिहार में अब तक 23149 सैंपल की जांच की गई है. जिसमें 24 घंटे के भीतर 1679 जांच किये गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार को जारी दूसरे अपडेट में बताया कि रोहतास जिले से दो नए मरीज सामने आये हैं. रोहतास के कोचस से 24 साल का एक युवक और मुरादाबाद से 20 साल की एक लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
सीतामढ़ी जिले से मिले 4 मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार जो जारी पहले अपडेट के मुताबिक 4 नए सीतामढ़ी जिले से सामने आये हैं. प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि झुकती बोखरा इलाके के रहने वाले 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाई गई है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. 32, 41 और 42 साल के तिन पुरुष पोजिटिव पाए गए हैं. जबकि 38 साल की एक महिला कोरोना पोजिटिव पाई गई है. सीतामढ़ी जिले में बुधवार को भी एक 55 वार्षिय महिला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आई थी, जो पूपरी प्रखंड की थी. मंगलवार के दिन कोरोना ने सबसे पहले सीतामढ़ी में दस्तक दी. इस जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सीतामढ़ी में नानपुर से सामने आया था. अचानक से सीतामढ़ी में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है.
बुधवार को मिले थे 37 पॉजिटिव मरीज
बुधवार को भी बिहार के विभिन्न जिलों से 37 पॉजिटिव केस मिले थे. बीते दिन सरकार की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बक्सर से 14, पश्चिमी चंपारण से 5, दरभंगा से 4, पटना और रोहतास से 3-3, बेगूसराय और भोजपुर से 2-2, वैशाली, मधेपुरा, औरंगाबाद और सीतामढ़ी से एक-एक मामले सामने आये थे.
पश्चिमी चंपारण में कोरोना की एंट्री
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पश्चिमी चंपारण जिले से 5 नए मरीज सामने आये हैं. वेस्ट चंपारण जिले के योगापट्टी इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं. इस इलाके के सनीचरी गांव में 5 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाई गई है. जिसमें सभी लोग पुरुष हैं. 27-27 और 35-35 साल के 4 मरीज बल्कि 40 साल का एक मरीज श,मिल है.
बक्सर से मिले 12 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी किये गए पहले अपडेट में बक्सर जिले से 12 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई थी. ये सभी मरीज बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड के नया भोजपुर इलाके के रहने वाले हैं. पीड़ितों में पांच पुरूष और सात महिलाएं शामिल हैं. पीड़ितों में छह माह और एक साल की एक बच्ची भी शामिल है. मंगलवार को भी बक्सर के नया भोजपुर इलाके से 17 साल का एक युवक कोरोना पोजिटिव पाया गया था.
मंगलवार को मिले थे 20 मरीज
मंगलवार को इससे पहले अपडेट में 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से नए मामले निकल कर सामने आये थे. गोपालगंज से 6, कैमूर से 4, जहानाबाद से 3, मुंगेर से 2, बांका, अररिया, बक्सर, शेखपुरा और समस्तीपुर से एक-एक नए मरीज के मिलने की भी पुष्टि की गई है.
सोमवार को 12 जिलों से 69 पॉजिटिव केस
इससे पहले बीते दिन सोमवार को कोरोना के सारे रिकार्ड टूट गए. क्योंकि बिहार के अंदर एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 27 अप्रैल को आये. सोमवार को राज्य के 12 जिलों से 69 मामले सामने आये थे. जिसमें मुंगेर के 22, रोहतास के 16, भोजपुर के 7, पटना के 6, औरंगाबाद के 5, मधुबनी के 5, लखीसराय के 3, पूर्णिया, दरभंगा, सारण, नवादा और नालंदा जिले से एक-एक मामले सामने आये हैं.
5 नए जिलों में कोरोना की दस्तक
बिहार के 29 जिलों में कोरोना ने अपना पांव पसार लिया है. जिसके कारण प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. लोगों की चिंता के साथ-साथ सरकार की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं. सोमवार को मधुबनी, दरभंगा और पूर्णिया के रूप में नए जिले संक्रमित इलाकों की सूची में जुड़े थे. जबकि मंगलवार को अररिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी के रूप में तीन नए जिले जुड़ चुके हैं. आज बुधवार को पश्चमी चंपारण के रूप में एक नया जिला संक्रमित इलाकों की लिस्ट में शामिल हो गया है.