PATNA : देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. राज्य में रविवार को 121 दिन के बाद 28 नए संक्रमित मिले. जहां सबसे ज्यादा पटना से 10 नये संक्रमित मिले. जिसमें से एक संक्रमित कतर से लौटा है. वह पटना सिटी के सुल्तानगंज इलाके से मिला है. दूसरी तरफ एम्स में रविवार को एक महिला की मौत हो गई.
बता दें इससे पहले बिहार में 25 अगस्त को 31 नए मामले मिले थे. वहीं राज्य में दूसरी बार है जब नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 के पार पहुंची है. और 12 दिसंबर को भी राज्य में 23 नए संक्रमित मिले थे, तब पटना में 13 नए मरीजों की पहचान हुई थी.
पटना एम्स में पिछले 9 दिनों से एडमिट कोरोना संक्रमित 53 साल की सुषमा देवी की रविवार को आखिरकार मौत हो गई. पटना खगौल के सरारी के पास अग्रणी होम्स के अपार्टमेंट में रहने वाली महिला सुषमा देवी 17 तारीख को कोरोना से संक्रमित हुई थी. उसके बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. पटना एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में भर्ती मरीजों में पटना के दो, मुजफ्फरपुर और भोजपुर के एक एक कोरोना संक्रमित मरीजों का फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है. उन्होंने सभी लोगों से कोरोना गाईड लाइन का पालन करने की अपील भी की है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 1 लाख 34 हजार 279 सैंपल की कोरोना जांच की गई. इस दौरान राज्य में 11 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हो गए. राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 98 हो गई है. इनमें सबसे अधिक 60 सक्रिय मरीज पटना में हैं. 15 दिसंबर को एक बुजुर्ग की मौत एम्स में हुई थी. राज्य में कोरोना से मौतों की कुल संख्या 12094 है.