PATNA : बीते कई दिनों से बाढ़ से जूझ रहे बिहार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बिहार के कई जिलों में बारिश से और भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी अलर्ट जारी किया है. सूबे के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. बीते दिन मंगलवार को राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई थी.
मौसम विभाग ने एकबार फिर से बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात देश के मैदानी भाग में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. यही कारण है कि बिहार में भी लगातार बारिश हो रही है. बीते दिन राजधानी पटना में तेज बारिश हुई और आज बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश की चेतावनी है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, भीलवाड़ा, इंदौर और भोपाल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है. उसके कारण ही प्रदेश में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी से पूर्वा हवा आ रही है. हवा अपने साथ काफी मात्रा में नमी ला रही है, जिससे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है.