MUNGER : मुंगेर में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है. अपराधी आए दिन पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उसे रोकने में विफल हो जा रही है.
ताजा मामला मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के पुरानी हॉट रोड जलालाबाद की है, जहां अपराधियों ने महिला बैंककर्मी को गोली मार दी. गोली लगने से महिला बैंक कर्मी गंभीर रुप से घायल हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया है.
घायल महिला की पहचान जमालपुर रामपुर कॉलोनी के रहने वाले राम नरेश शर्मा की बेटी 25 साल की मोनिका कुमारी के रुप में की गई है. मोनिका असरगंज जलालाबाद बंधन बैंक में कार्यरत है. मोनिकाअपने असरगंज जलालाबाद स्थित महेंद्र दास के आवास से दूध लाने बाहर निकली थी, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. गोली मोनिका के दाहिने हाथ में लगी है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.