BEGUSARAI: बिहार में गर्मी ने पिछले 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भीषण गर्मी और लू के कारण अगलगी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। हर दिन राज्य के किसी न किसी जिले से अगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा घटना बेगूसराय की है, जहां एक घर में अचानक लगी आग में झुलसकर एक 8 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घाघरा पंचायत के करकौली गांव निवासी होमगार्ड के जवान राम महतो के घर में शनिवार को अचानक आग लग गई। घटना के वक्त घर के सदस्य बाहर गए थे और 8 साल की मासूम बच्चा और उसका भाई घर में सो रही थी। आग लगने के बाद एक बच्चे की नींद खुल गई और वह छोटे भाई की जान बचाने के लिए उसे जगाता रहा, लेकिन वह नही जगा।
बच्चे ने आसपास के लोगों को बुलाया लेकिन तबतक 8 साल के मासूम की मौत हो चुकी थी। मृतक बच्चा अपने ननीहाल में रहता था और होमगार्ड जवान का नाती था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। उधर, मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।