बिहार में लगातार नीचे जा रहा पारा, इन 14 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी

बिहार में लगातार नीचे जा रहा पारा, इन 14 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी

PATNA : बिहार में बीते दिनों हुई बारिश के बाद से मौसम अब ठंडा होने लगा है. अब रात और सुबह में हलकी ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम हिस्से पर स्थित चक्रवाती हवा शिफ्ट होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपरी हिस्से पर एक्टिव हो गई है. इसका असर बिहार के उत्तरी-पूर्वी और उत्तरी-मध्य हिस्से पर दिखाई देगा. 


मौसम विभाग ने सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया सहित 14 जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की आशंका जताई है. इधर पटना, गया सहित 24 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. 


पिछले 72 घंटे के दौरान 28.6 एमएम बारिश होने के बाद पटना में दिन और रात का तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हुई. इस दौरान रात का पारा 20 अगस्त के बाद अपने न्यूनतम स्तर पर 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि, दिन में तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य के बराबर था. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी तापमान में गिरावट होगी.