PATNA : राजधानी पटना समेत पूरा बिहार भीषण शीतलहर की चपेट में है. हालांकि इस साल आई शीतलहर पिछले सालों की तुलना में बिल्कुल अलग है. बिहार में इस बार कोहरे का कहर देखने को नहीं मिल रहा है. खिली हुई धूप के बीच लोगों को ठिठुरन का अहसास जबरदस्त तरीके से हो रहा है हाड़ कंपा देने वाली सर्दी की वजह से लोग दिन में तो थोड़ी राहत महसूस कर लेते हैं. लेकिन जैसे-जैसे शाम का वक्त करीब आता है. हालात ठिठुरने वाले बन जाते हैं. बिहार में गया जिले के अंदर पारा लुढ़क कर 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है.
सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि गया का तापमान 4.1 डिग्री रहा, औरंगाबाद 6 डिग्री सेल्सियस, नालंदा 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावे मुजफ्फरपुर पूर्णिया मोतिहारी भागलपुर इन तमाम जगहों पर पारा 9 डिग्री या फिर उससे कम रिकॉर्ड किया गया. बिहार में लगातार पछुआ हवाओं के चलने की वजह से शीतलहर के हालात बने हैं ठंड को देखते हुए आज से पटना में स्कूल टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. आज से स्कूल सुबह 9:00 बजे से चलेंगे और 3:30 तक हर हाल में स्कूल बंद हो जाएंगे.
ठंड की वजह से ब्रेन हेमरेज और दिल के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है. डॉक्टर इस ठंड से बुजुर्गों को सचेत रहने के लिए कह रहे हैं. मौसम के बदले मिजाज की वजह से पटना एयरपोर्ट से जल्द लाइटों का परिचालन होना है. उनमें थोड़ा बहुत बदलाव हुआ है. हालांकि सुबह के वक्त फ्लाइट लैंडिंग में कोई परेशानी नहीं हो रही है. लेकिन आंशिक तौर पर 6 जोड़ी फ्लाइट लेट जरूर हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक जमीनी सतह से 1 किलोमीटर ऊपर पछुआ और उत्तर पचवा हवा का प्रवाह हो रहा है. जिसकी वजह से हिमालय से आने वाली ठंडी हवाएं बिहार को अपनी चपेट में ले रही हैं.