बिहार में खाद संकट को लेकर CM नीतीश की अध्यक्षता में हो रही समीक्षा बैठक

बिहार में खाद संकट को लेकर CM नीतीश की अध्यक्षता में हो रही समीक्षा बैठक

PATNA : बिहार में खाद की भारी किल्लत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खाद के मुद्दे पर अधिकारी और मंत्री के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के किसानों के बीच उत्पन्न हुई खाद की किल्लत की समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ यह बैठक कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि बिहार में किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं. किसानों को खाद की दुकान के बाहर कतार लगानी पड़ रही है तब उन्हें खाद मिल रहा है. बिहार के कई जिलों से इस तरीके की तस्वीर सामने आने के बाद खुद जेडीयू और बीजेपी के कई सांसदों ने बिहार में खाद की किल्लत से जुड़े मामले को संसद में सवाल उठाया था. जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में खाद की किल्लत को लेकर आज अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. 

मुख्यमंत्री के इस बैठक में बिहार के कृषि मंत्री के साथ कई अधिकारी मौजूद हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद किसानों को खाद की कमी दूर होगी. केन्द्रीय मंत्री ने भी नीतीश कुमार से कहा था कि जल्द ही बिहार में खाद की कमी दूर की जाएगी.