बिहार : खाद को लेकर बिस्कोमान पहुंचे किसानों का हंगामा, पुलिस पर लगाया लाठीचार्ज का आरोप

बिहार :  खाद को लेकर बिस्कोमान पहुंचे किसानों का हंगामा, पुलिस पर लगाया लाठीचार्ज का आरोप

SUPAUL : सुपौल में खाद को लेकर किसानों का हंगामा लगातार जारी है. आज फिर खाद लेने के लिए त्रिवेणीगंज बिस्कोमान पहुंचे किसानों ने त्रिवेणीगंज पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए बिस्कोमान के सामने NH327E को जाम कर हंगामा शुरू कर दिए. त्रिवेणीगंज पिपरा मार्ग को बिस्कोमान के समीप जाम कर प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि किसानों की भीड़ बिस्कोमान में खाद के लिए जुटी है और पुलिस किसानों पर लाठीचार्ज किये हैं. 


जिसमें एक किसान का सिर फट गया है जिसे अस्पताल ले जाया गया है. वहीं अस्पताल में इलाजरत घायल किसान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गमहरपुर वार्ड नम्बर एक निवासी फूलदेव मंडल ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चलाई. जिसमें पुलिस की लाठी मेरे सिर पर लगी और मैं घायल हो गया हूँ. रविवार रात 8 बजे से बिस्कोमान में भूखे प्यासे लाइन में खड़े होकर खाद लेने का इंतजार कर रहे थे. खाद तो नहीं मिली और पुलिस की लाठी से घायल भी हो गए. घटना के समय साथ मौजूद प्रत्यक्षदर्शी किसान हीरालाल मंडल द्वारा भी बतलाया गया कि पुलिस की लाठीचार्ज में इनका सिर फटा है. 


ईधर तकरीबन एक घंटे किसानों द्वारा हंगामा करने के बाद जाम स्थल पर त्रिवेणीगंज एसडीओ एसजेड हसन पहुंचे और किसानों को कड़ी मशक्कत के बाद समझाने में कामयाब हुए और फिर किसानों ने NH327E से जाम को हटाया. तो वही दूसरी ओर लाठीचार्ज की बात से साफ इंकार कर गए. उन्होंने घायल किसान के मामले पर बताया कि किसानों की भीड़ में आपस में ही किसान ढेला पत्थर चलाते हैं. घुस्सा घुस्सी करते हैं. बताया जा रहा है उधर से पत्थर चलाते देखा गया है. जांच की जा रही है जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी.