बिहार में जेल डॉक्टर ने शराब पीने के आरोपी को मार डाला, सरकार ने दोषी पर नहीं की कोई कार्रवाई, नाराज मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

बिहार में जेल डॉक्टर ने शराब पीने के आरोपी को मार डाला, सरकार ने दोषी पर नहीं की कोई कार्रवाई, नाराज मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

PATNA : बिहार के एक जेल के डॉक्टर ने शराब पीने के आरोप में पकड़े गये व्यक्ति की जान ले ली. जेल में कैदी तड़प तड़प कर मर गया. सरकार ने इस मामले की जांच करायी तो जेल के डॉक्टर को दोषी पाया गया लेकिन दोषी डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. नाराज राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार से जवाब मांगा है कि आखिरकार उसने दोषी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की. 


राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ये नोटिस बिहार के जेल आईजी की रिपोर्ट मिलने के बाद जारी किया है. जेल आईजी ने मानवाधिकार आयोग को बताया कि जेल में मरने वाले कैदी के परिजनों को 3 लाख रूपया मुआवजा दिया गया है. लेकिन आरोपी डॉक्टर पर क्या कार्रवाई हुई इसकी कोई जानकारी जेल आईजी की रिपोर्ट में नहीं दी गयी. नाराज राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के चीफ सेक्रेट्री को नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा है.


3 साल पुराना है मामला

मामला तीन साल पुराना यानि 2018 का है. शराब पीने के एक आरोपी को 8 जुलाई को गिरफ्तार कर पूर्णिया जेल में भेजा गया था. वह नशे का आदि था और अल्कोहल विड्रॉल सिंड्रोम का शिकार था. ये वो बीमारी होती है जिसका नशे का आदि व्यक्ति बनता है. नशे का सामान नहीं मिलने पर उसके शरीर में गंभीर समस्यायें उत्पन्न होती है. गिरफ्तार किये गये व्यक्ति को पूर्णिया जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 7 दिन बाद उसे पूर्णिया के सदर अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


डॉक्टर पाया गया था दोषी

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के मुताबिक कैदी की मौत होने के कारण इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच करायी गयी थी. इस जांच में ये पाया गया कि नशे का सामान नहीं मिलने के कारण कैदी जेल में आक्रामक हो गया था. जेल के डॉक्टर ने उसका इलाज करने के बजाय उसकी जान लेने का बंदोबस्त कर दिया. जेल के अस्पताल में उसके हाथों में हथकड़ी लगा कर रखा गया था. डॉक्टर ने उसकी हालत के बारे में उपर के अधिकारियों को भी कोई जानकारी नहीं दी. मानवाधिकार आयोग के मुताबिक डॉक्टर ने बीमार कैदी से हिंसक तरीके से सलूक किया. उसका इलाज करने के बजाय उसे बांध कर रखा गया, जिसके कारण उसकी जान चली गयी. मजिस्ट्रेट की जांच में मौत के इस मामले में जेल के डॉक्टर का दोष पाया गया.


सरकार ने नहीं की कार्रवाई

मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट आने के बाद राज्य सरकार ने मृत कैदी के परिजनों को 3 लाख रूपये का मुआवजा दे दिया लेकिन जेल के डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव को कहा है कि वह मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट को देखें जिसमें साफ कहा गया है कि जेल डॉक्टर के कारण कैदी की मौत हुई. फिर मानवाधिकार आयोग को बतायें कि आखिरकार डॉक्टर पर क्या कार्रवाई हुई.