बिहार में ठंड को लेकर अलर्ट जारी: उत्तरी-पश्चिमी विक्षोभ और बर्फीली हवाओं से बढ़ा सर्दी का सितम

1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Dec 2021 09:49:23 AM IST

बिहार में ठंड को लेकर अलर्ट जारी: उत्तरी-पश्चिमी विक्षोभ और बर्फीली हवाओं से बढ़ा सर्दी का सितम

- फ़ोटो

PATNA : पटना सहित पूरे बिहार में आज से तापमान में कमी आने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में राज्य के मौसम में बदलाव की संभावना जतायी है. पटना का तापमान 4 से 5 डिग्री तक कम हो सकता है. 


मौसम विभाग के अनुसार रविवार को हिमाचल प्रदेश के कुंजुम, रोहतांग दर्रे समेत कई शहरों में जमकर बर्फबारी हुई है. इस कारण आने वालों दिनों में उत्तर मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. बता दें उत्तरी पश्चिमी हवा का प्रवाह तेजी से बढ़ रहा है और पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवा के कारण से बिहार के ज्यादातर शहरों में तापमान में कमी आयी है. 


वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान घटकर 9 से 8 डिग्री तक पहुंच सकता है. जिसके बाद लोगों को अलाव की जरूरत पड़ सकती है.वहीं राजधानी पटना की बात करें तो पिछले 24 घंटे में तापमान में गिरावट देखने को मिली है.