बिहार में गीदड़ का आतंक: घर के बाहर खेल रहे लड़कों पर बोला हमला, पांच बच्चों समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल

बिहार में गीदड़ का आतंक: घर के बाहर खेल रहे लड़कों पर बोला हमला, पांच बच्चों समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल

SITAMARHI: खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां गीदड़ के आतंक से इलाके के लोग सहमे हुए हैं। यहां घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर अचानक जंगल से भटक कर आए गीदड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में पांच बच्चों समेत कुल 6 लोग जख्मी हो गए हैं। घटना परिहार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है।


बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुर गांव में कुछ बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, तभी जंगल से भटक कर गांव में आए गीदड़ ने उनपर हमला बोल दिया। गीदड़ के हमले के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान गीदड़ ने पांच बच्चों समेत 6 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। 


बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और गीदड़ को वहां से भगा दिया। आनन फानन में सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में गायत्री देवी, उनकी बेटी मुस्कान कुमारी, बेटा सत्यम कुमार, राजीव कुमार, ज्योति कुमारी और स्वाति कुमारी शामिल हैं।