बिहार में गंगा स्नान के दौरान 6 लोग डूबे, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार में गंगा स्नान के दौरान 6 लोग डूबे, परिजनों में मचा कोहराम

BIHAR : इस वक़्त की बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय और सारण से सामने आ रही है जहाँ नदी में स्नान के दौरान 6 लोग डूब गए हैं. बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से तीन युवक की मौत हो गई है. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के नावकोठी काली स्थान के समीप बूढ़ी गंडक की है मृतक की पहचान टिपन यादव, विक्की यादव एवं कुलदीप राम के रूप में की गयी है. 


मिली जानकारी के मुताबिक सभी बूढ़ी गंडक नदी में स्नान रहे थे. तभी उसमें से एक युवक गहरे पानी में चला गया जिसको बचाने के क्रम में एक महिला समेत चार युवक पानी में गए और सभी लोग डूबने लगे. ग्रामीणों की तत्परता से महिला एवं अन्य सभी को निकाला गया जिसमें दो युवक की मौत हो गई एवं एक युवक लापता है. फिलहाल ग्रामीणों के सहयोग से शव को खोजा जा रहा है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.


मौके पर पहुंची नावकोठी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातमी सन्नाटा पत्ता गया है. वहीं सारण स्थित आमी गंगा घाट पर गंगा स्नान के दौरान तीन युवतियों के डूबने की खबर सामने आ रही है.जानकारी मिलते ही घाट पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम तीनों को नदी में तलाशने में जुट गई.