बिहार में फिर मेहरबान होगा मानसून,इस तारीख से भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में फिर मेहरबान होगा मानसून,इस तारीख से भारी बारिश का अलर्ट

PATNA : बारिश की कमी झेल रहे बिहार में एक बार फिर से मानसून एक्टिव होने वाला है। राज्य में अगले सप्ताह से एक बार फिर झमाझम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार कल यानी 21 अगस्त से राज्य में छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद 22 अगस्त से राज्य में झमाझम बरसात का सिलसिला फिर से शुरू हो जाएगा। 


मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुछ जिलों में एक दो जगहों पर छिटपुट बारिश की स्थिति 21 अगस्त तक बनी रहेगी। विभाग ने 22 अगस्त से राज्य में भारी बारिश के आसार जताए हैं। 22 को सीमांचल के जिलों में तेज बरसात हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि एक ट्रफ रेखा हिमालय की तलहटी की ओर शिफ्ट हो रही है, साथ ही एक कम दबाव का क्षेत्र भी सूबे में विकसित हो रहा है। इससे 22 अगस्त से  राज्य में भारी बारिश के आसार हैं। 


मालूम हो कि,  वर्तमान में भी  कुछ जिलों में एक-दो जगहों पर बारिश की आंशिक से मध्यम गतिविधियां होती नजर आई है। उमस और तेज धूप से स्थानीय स्तर पर गरज-तड़क वाले बादल बन रहे हैं। रविवार को भी सूबे के कुछ जिलों में वज्रपात की भी आशंका है। राज्य के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और दक्षिण पश्चिम जिलों में एक-दो जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई। 


 आपको बताते चलें कि, आज पटना, छपरा, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, आरा, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय और बेगूसराय जिले में शनिवार को कहीं-कहीं पर मौसम खराब होने पर ठनका गिर सकता है।