बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन के समीप ट्रेन हादसा हुआ है। जहां पर मुजफ्फरपुर पुणे स्पेशल ट्रेन (05389) का इंजन बेपटरी हो गया। यह हादसा जंक्शन से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है। इस घटना की सूचना के बाद वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। वहीं, इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की अनहोनी की सूचना नहीं मिली है।
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर पुणे स्पेशल ट्रेन की इंजन सेटिंग के लिए जा रही थी। इसी दौरान तीन जोड़ा चक्का बेपटरी हो गया है। उसके मौके पर कर्मियों को बुलाया गया है। इसके साथ ही क्रेन को भी बुलाया गया है। इससे रेल अधिकारियो में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में रेलवे पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और रेस्क्यू का काम शुरू कराया।
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर-पुणे 05289 स्पेशल की रैक (ट्रेन) को प्लेटफॉर्म 4 पर लगाने के लिए चालक इंजन को लेकर संटिंग नेट की ओर गया। इंजन जैसे ही ड्रिल प्वाइंट पर पहुंचा, तभी वह पटरी से उतर गया। ऐसे में रेल इंजन के चालक ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद आनन-फानन में अधिकारी-पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और इस बात की जानकारी सोनपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
बता दें कि दो दिन पहले ही मुजफ्फरपुर-नारायणपुर के बीच शेरपुर गुमटी पर मालगाड़ी की कई बोगी बेपटरी हो गई थीं। बीते तीन दिनों में यह दूसरा रेल हादसा है। इस घटना के बाद से लोगों में थोड़ी हड़कंप का माहौल बन गया। गनीमत यह रही कि ट्रेन स्टेशन के पास ही थी जिस कारण वह धीमी गति में थी नहीं तो फिर एक बार बड़ा रेल हादसा हो सकता था बही मामले की जानकारी मिलते ही मौक़े पर डीसीएम और स्टेशन मास्टर पहुंचें और पूरे मामले की सुचना सोनपुर मंडल के वरीय अधिकारी को दी गई जिसके बाद आनन फानन में बी पटरी हुई इंजन को ठीक कर आवागमन को सुचारु किया गया।